सुशील खरे, रतलाम। रतलाम जिले के सैलाना में सैलाना करिया रोड पर गौवंश से भरा एक ट्रक पलट जाने से लगभग 28 गायों की मौत हो गई जबकि हादसे में कई गौवंश घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पंहुचा। इस दौरान बजरंग दल ने जाम लगाया और आरोप लगाया कि इनको काटने के लिए ले जाया जा रहा था

बजरंग दल के जिला संयोजक राघव त्रिवेदी ने बताया कि सैलाना से करिया जाने वाले रास्ते पर सगसबाप जी के नजदीक सुबह करीब आठ बजे बड़ा ट्राला अचानक पलटी खा गया। इस ट्रक में गौवंश निर्दयतापूर्वक ठूंस ठूंस कर भरे गए थे। ट्रक के पलटी खाने से इनमें से 28 गौवंश की मौत हो गई, जबकि कई गौवंश घायल हो गए। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से ट्रक में गौवंश भरे गए थे, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हे काटने के लिए ले जाया जा रहा था। ट्रक कैसे पलटा,यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। ट्रक पलटने के बाद ड्राईवर मौके से फरार हो गया।

पुलिस प्रशासन मृत पशुओं के अंतिम संस्कार की व्यवस्था में जुटा है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पिपलोदा, सैलाना मार्ग पर बैठकर दोषियों को पकड़ने की मांग की। पुलिस का कहना है की मृत गायों का पीएम करवाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा, आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी