खन्ना। पंजाब में नशा तस्करी का व्यापार जोरों पर चल रहा है पुलिस इसके लिए कई टीम में गठित कर सर्चिंग भी कर रही है। इस दौरान कई मामले सामने आ रहे हैं। खन्ना पुलिस जिला की दोराहा थाना पुलिस ने एक अंतरराज्जीय नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उससे साढ़े पांच क्विंटल भुक्की चूरा पोस्त बरामद की है।
पुलिस को पहले ही इसकी सूचना मिली थी, जिसके लिए नाकाबंदी कर उसे पकड़ा गया। आरोपी एक ट्रक में उत्तर प्रदेश से भुक्की लादकर ला रहा था, जिसकी पहचान कुलविंदर सिंह निवासी महलगंज, जिला लखीमपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।
ट्रक की ली गई तलाशी
मुखबिरी के बाद ट्रक की जांच की गई और इस दौरान पुलिस ने पांच क्विंटल 50 किलो भुक्की बरामद की । एसएसपी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है कि वह भुक्की और कहा कहां बेचा है। पुलिस के अनुसार आरोपित के खिलाफ इससे पहले कोई केस दर्ज नहीं है।
- Honda Activa 2025 भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां और कीमत
- महाकुंभ में कोई परेशानी ? चिंता मत कीजिए, ‘Bhai’ है ना, ये है तीर्थयात्रियों का सच्चा साथी, करेगा हर तरह की मदद
- Neemuch में पुलिस पर पथराव का मामला: 100 से ज्यादा पर केस दर्ज, 23 नामजद आरोपी बनाए गए
- व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के बाद रिटायर्ड जज ने गंवाए 90 लाख रुपये, धड़ल्ले से बढ़ रहे हैं इन्वेस्टमेंट स्कैम, जानें बचने के उपाय
- नर्सिंग घोटाला में सनसनीखेज खुलासा: नर्सिंग काउंसिल ऑफिस के CCTV फुटेज गायब, HC ने कमिश्नर-सायबर सेल को सौंपा जांच का जिम्मा