कुंदन कुमार, पटना। मोतिहारी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां ट्रक की चपेट में आने से बाइक पे सवार दो युवक में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों समझा बुझाकर जाम खुलवाने में जुटी है। घटना सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा रक्सौल मुख्य मार्ग के ताज चौक के पास की है।
दूध लेने जा रहे थे दोनों युवक
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक दूध खरीद कर घर जा रहे थे। तभी दोनों ट्रक की चपेट में आ गए। घटना के तुरंत बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया, जिसके बाद लोग चालक पर टूट पड़े। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुगौली थाने की पुलिस ने भीड़ के हाथो से किसी तरह से ट्रक चालक को बचाया।
मृतक सौरभ के घर मची चीख पुकार
मृतक युवक की पहचान नगर के भोजमहरा टोला निवासी सौरभ कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड इकट्ठा हो गई। लोगों ने एनएच को जाम कर विरोध जताना शुरू कर दिया। वही दूसरी तरफ सौरभ के मौत की खबर मिलने के बाद घर में चीख पुकार मच गई।
छानबीन में जुटी पुलिस
सुगौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि, ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा घायल है। घटना के बाद ट्रक चालक को ग्रामीणों ने घेर लिया था। पुलिस ने सूझबूझ कर परिचय देते हुए उसे वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। वही ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- चर्चित रेप केस में दोषी रोहित सहनी को उम्रकैद, स्पेशल पोक्सो कोर्ट ने सुनाया फैसला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें