कोरोना के चलते जारी चौथे चरण के लॉकडाउन में भी मजदूरों के पलायन के साथ मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन किसी न किसी वजह से बेकसूर मजदूरों की मौत हो रही है.

दिलीप साहू,बेमेतरा। लॉकडाउन के बीच अपने घर जा रहे मजदूर सड़क हादसों का शिकार हो गए हैं. बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना इलाके के नेशनल हाईवे में मजदूरों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई है. जिसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि इस हादसे में कई मजदूर घायल हो गए है. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक यह घटना तड़के सुबह करीब 9 बजे रायपुर-बिलासपुर मार्ग के टेमरी गांव के पास हुई है. बस क्रमांक सीजी 08 एम 0565 में सवार सभी मजदूर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. पुणे से बस के जरिए अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया. भयावह हादसे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बस की दो ट्रकों से भिड़ंत हुई है, जिससे बस और ट्रक दोनों के परखच्चे उड़ गए हैं.

नांदघाट थाना प्रभारी वीके कोमरा ने बताया कि मजदूर पुणे से छत्तीसगढ़ पहुंचे थे. इस बस में राजनांदगांव, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिले के मजदूर सवार थे. हादसे में 4 मजदूरों की जान चली गई. कई मजदूर घायल भी है, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.