मंडला। जिले के बबैहा नाले पर निर्माणाधीन पुल पर दो ट्रकों में सीधी टक्कर से दो लोग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक पुल पर ही पलट गया जिससे सड़क पर जाम लग गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ बचाव दल मौके पर पहुंचा. ट्रक में फंसे चालक को किसी तरह बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पुल से हटाने के बाद आवागमन बहाल हुआ. दोनों मृतक ट्रक के मजदूर बताए जाते हैं.

दुर्घटना मंडला जबलपुर नेशनल हाइवे क्रमांक 30 की

जानकारी के मुताबिक टिकरिया थाने अंतर्गत मंडला जबलपुर नेशनल हाइवे क्रमांक 30, बबैहा नाला के ऊपर निर्माणाधीन पुल के पास दो ट्रकों में सीधी भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद ट्रक पुल पर ही पलट गया. ट्रक पलटने से चालक ट्रक में भी फंस गया. वहीं इस दुर्घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है. पुल पर ट्रक पलटने से लंबा जाम लग गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक को लोगों की मदद से बाहर निकाला. उसे उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है. ट्रक को पुल से हटाने के बाद यातायात बहाल हुआ.

हाल ही में पुल से नीचे गिरी थी कार

बता दें कि बीते दिनों इसी बबैहा पुल से एक कार के नीचे गिरने से दो युवकों की मौत हो गई थी. लगभग 16 घंटे तक रेस्क्यू कर कार और मृतकों को डैम से बाहर निकाला गया था. बरगी डैम का बैक वाटर करीब 30 से 40 फीट गहरा है. वहीं पुल के दोनों ओर सड़क की चौड़ाई कम है. सड़क की चौड़ाई कम होने से रात में वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. निर्माणी एजेंसी द्वारा वहां पर कोई सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया है, जिससे रात के अंधेरे में तेज रफ्तार चालक वाहन पर से नियंत्रण खो देते हैं. बताया जाता है कि हाइवे पर पुल का निर्माण बीते छह साल से धीमी गति से चल रहा है.