रायपुर. राजधानी के गोगांव स्कूल के सामने एक दर्दनाक हादसा हो गया है. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. दरअसल एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया है. जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई है. हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने ट्रक में जमकर तोड़फोड़ कर रहे है. साथ ही गांव में नो एंट्री की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक गुढ़ियारी थाना इलाके का मामला बताया जा रहा है. युवक बाइक में सवार होकर इसी रास्ते से कहीं जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिससे युवक बाइक समेत ट्रक की चपेट में आ गया और इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया है. वहीं ट्रक पर जमकर तोड़फोड़ की है. तोड़फोड़ के बाद ट्रक में आग लगाने की भी कोशिश की गई.
स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर गांव में नो एंट्री की मांग कर रहे. लोग सड़क पर ही बैठे हुए है. प्रशासन से मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे है. जब तक प्रशासन इनकी मांगों को पूरा नहीं करेगा तब तक चक्काजाम कर मार्ग बाधित रहने की बात कह रहे है. बता दें कि पहले भी रिहायशी इलाके में भारी वाहनों की एंट्री बंद करने को लेकर प्रशासन को लिखित आवेदन दे चुके है.