
Sitamarhi Road Accident: बिहार के सीतामढ़ी में आज शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां ट्रक और ऑटो के बीच हुए आमने-सामने की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.
हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए
हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. दरअसल, हादसे में ऑटो ट्रक के नीचे आ गया. यह दर्दनाक घटना सोनबरसा-सीतामढ़ी एनएच 77 के बरियारपुर और कांटा चौक के बीच की है. सदर डीएसपी ने बताया कि मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. वहीं, पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और उसके मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है.
मृतकों की पहचान भुतही थाना के मधेसरा गांव वार्ड नंबर 8 निवासी 28 वर्षीय भरत साह, उनकी 26 वर्षीया पत्नी अंजली देवी तथा मृतक के बड़े भाई लालू साह के चार वर्षीय पुत्री सरिता कुमारी और ऑटो चालक पुनौरा थाना के मधुबन गांव वार्ड दो निवासी हरेंद्र राम के पुत्र सत्येन्द्र कुमार के रूप में हुई है.
शराब के नशे में था ट्रक चालक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, ट्रक चालक की गलती से ही इतना बड़ा हादसा हुआ है. लोगों का कहना है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था और विपरित दिशा से आ रहा था. सदर डीएसपी राम कृष्णा बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे, जहां मौत की जानकारी होते ही वे बदहवास हो गए. मृतक के घर व ससुराल से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. मृतक के परिजन ने बताया कि, भरत साह अपनी पत्नी की बिदाई कराकर घर लौट रहा था. उसके साले की शादी थी, जिसमें ही वह परिवार संग गया था. उसके साथ उसकी भतीजी भी गई थी. सभी ऑटो से घर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही ट्रक ने सीधे टक्कर मार दी, जिसमें सभी की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- जेल में बंद कैदी की मौत के बाद फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, शव को सड़क पर रख आगजनी कर किया विरोध प्रदर्शन, लगा भीषण जाम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें