गयाजी। जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठी दो महिलाओं को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक का ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना तेतरिया इलाके की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झारखंड की ओर से आ रहा ट्रक तेज रफ्तार में था। हाईवे पर चल रहे एक डंपर (हाइवा) को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद ट्रक हाईवे से उतरकर सर्विस लेन में जा घुसा।
घर के बाहर बैठी महिलाएं बनीं शिकार
सर्विस लेन किनारे एक घर के बाहर दो महिलाएं बैठी थीं, जिन्हें ट्रक ने रौंद दिया। महिलाओं को कुचलने के बाद ट्रक दोबारा हाईवे पर पहुंचा और सड़क के दूसरी ओर स्थित एक घर में जा टकराया।
घर क्षतिग्रस्त, खलासी फंसा
टक्कर से घर का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया, जिससे खलासी वाहन के अंदर फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से खलासी को बाहर निकाला।
पुलिस जांच में जुटी
घायल ड्राइवर और खलासी को बाराचट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक तौर पर तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


