कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर के पनागर से लगे बमनोदा बाईपास पर हुए भीषण सड़क हादसे में चालक परिचालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब सड़क किनारे खड़े हाइवा को तेज रफ्तार ट्रक में आकर टक्कर मार दी। हाइवा का टायर पंचर होने के चलते कंडक्टर टायर बदल रहा था इसी बीच प्रयागराज से जबलपुर की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े हाइवा को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों गाड़ियों की टक्कर लगते ही ट्रक में भीषण आग लग गई जिससे ट्रक के अंदर बैठे चालक और परिचालक की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि शवों को निकालने के लिए ट्रक को काटने की भी नौबत आई।

अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझीः लूट की इरादे से की गई थी बुजुर्ग महिला की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल उत्तर प्रदेश से क्रेन लोड कर जबलपुर आ रहा ट्रक बमनोदा बाईपास के समीप अनियंत्रित हो गया और सामने खड़े हाइवा को टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद लगी भीषण आग की खबर पाकर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। नगर पालिका परिषद पनागर के दमकल दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

MP में नर्सिंग घोटाले पर सियासतः सुंदरकांड पाठ को लेकर पूर्व CM दिग्विजय सिंह डीजीपी से करेंगे मुलाकात

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m