शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन यहां अपराधिक घटनाएं घट रही है. बीती देर रात उरला के कन्हेरा रोड पर एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी गई है. मृतक के माथे और नाक के बीच में चोट के निशान मिले है. ऐसा लग रहा है कि किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है. उरला पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एडिशनल एसपी तारकेश्वर पाटेल के मुताबिक उरला थाना क्षेत्र के कन्हेरा रोड पर ट्रक में ड्राइवर की लाश बरामद हुई है. पहले हत्या के पीछे लूटपाट की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन मृतक के शव से उसका मोबाइल और पैसा सब मिला है. इसीलिए अब मामला संदिग्ध होते जा रहा है. ड्राइवर की मौत संदिग्ध लग रही है, इसीलिए हर पहलू से जांच की जा रही है.

उन्होंने बताया कि मामले की जांच में पता चला मृतक ट्रक ड्राइवर 14 तारीख को गोंदद्वारा से उरला स्थित घड़ी पाउडर के फैक्ट्री में ट्रक लोड करने निकला था. शव का शिनाख्त धमतरी निवासी 45 वर्षीय उदल सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.