राजकुमार दुबे भानुप्रतापपुर.  महीनों से माल भाड़ा नहीं मिलने से इच्छा मृत्यु की मांग करने वाले ट्रक मालिक बाल किशन कौमार्य के आरोप को निराधार बताते हुए निको जायसवाल कंपनी उसे किए गए भुगतान का बैंक डिटेल पुलिस-प्रशासन को दिया है.

ट्रक मालिक बाल किशन कौमार्य ने मेटाबोदेली खदान से लोह अयस्क परिवहन का कई महीनों से भुगतान नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए अंतागढ़ विधायक अनूप नाग को इच्छामृत्यु के लिए पत्र सौंपा था. जिससे कांकेर जिले में सनसनी फैल गई थी. बाल किशन ने कहा कि पिछले 4 महीने से परिवहन ठेकेदार ने मुझे भुगतान नहीं किया है, जिसके चलते मैं परेशान हूं, और आत्महत्या करने के इच्छुक हूं. विधायक ने उसकी समस्या से कलेक्टर और एसपी को अवगत कराया.

इसके बाद जानकारी लेने पर प्रबंधन और परिवहन ठेकेदार की ओर से दीपेश चोपड़ा ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को बताया कि बालकिशन को भुगतान किया जा चुका है, सिर्फ फरवरी माह में किए गए परिवहन का लगभग 30000 रुपए देना शेष है. चोपड़ा ने बताया कि बाल किशन को सबसे पहले हम भुगतान करते हैं, जबकि अन्य ट्रक मालिकों को 80 दिन बाद ही परिवहन का भुगतान किया जाता है. इस तरह से आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि इस संबंध में किए गए भुगतान के प्रमाण के तौर पर बैंक डिटेल कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को दिया हैं, सिर्फ 31412 रुपए ही देना बाकी है.