कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्टेट GST के अफसरों ने निर्दयता और क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. कस्टडी में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. इस मामले को लेकर स्टेट जीएसटी के तीन अधिकारियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. ड्राइवर की मौत के बाद फॉरेंसिक टीम जांच करने पहुंची है. इस दौरान GST ऑफिस से तीनों अधिकारी नदारद मिले और ऑफिस में ताला लगा हुआ मिला.
स्टेट GST अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई नहीं हुई. एडिश्नल कमिश्नर महेंद्र विक्रम सिंह पर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. मामले में ज्वॉइंट कमिश्नर अमित मोहन पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है. इसके अलावा पारस नाथ यादव समेत अज्ञात कर्मचारियों पर भी केस दर्ज किया गया है. हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही तीनों अधिकारी फरार हैं.
दरअसल, पूरा मामला मामला कानपुर के कल्याणपुर थाने का है. एडिशनल कमिश्नर महेंद्र विक्रम सिंह जॉइंट कमिश्नर अमित मोहन व पारस नाथ यादव के पर आरोप है कि शनिवार रात इन अधिकारियों ने स्क्रैप लदा एक ट्रक रोका था. ट्रक को अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया.
ड्राइवर ने गुहार लगाई कि उसके बेटे की मौत हो चुकी है. उसे घर जाने दिया जाए, लेकिन अफसरों ने उसका ट्रक नही छोड़ा. मजबूर किए जाने पर माल की हिफाजत के लिये ड्राइवर बलबीर मबजूरी में वहीं रुके और केबिन में रात भर रोते रहे. बेटे के जाने के गम से गमगीन पिता की भी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: रफ्तार का कहर : डिवाइडर से टकराई स्कूटी, मौके पर तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक