शब्बीर अहमद, भोपाल. पूरे देश में नए हिट एंड रन कानून (New Hit And Run Law) के विरोध में बस और ट्रक ड्राइवरों की बेमियादी हड़ताल (Hit and Run Case Protest) लगातार जारी है. मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत कई और शहरों में बसें नहीं चल रही हैं. इसी बीच अब प्रदेश में ड्राइवर्स की हड़ताल (Truck Drivers Strike) पर सियासत भी गरमा गई है. पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ (kamlnath) ने हड़ताल को लेकर X पर पोस्ट कर बीजेपी पर हमला बोला है.
कमलनाथ ने एक्स पर लिखा, ”लोकतंत्र में एकतरफ़ा फ़ैसलों के लिए कोई गुंजाइश नहीं है. संसद में संवाद के बिना ट्रक ड्राइवर्स के ख़िलाफ़ कठोर क़ानून बनाना समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पर हमला है. क़ानूनों के विरोध में हो रही हड़ताल से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सरकार को ड्राइवर्स से बात कर समस्या का सर्वसम्मत हाल निकालना चाहिए.”
गौरतलब है कि हिट एंड रन केस (Hit And Run Law) को लेकर पहले से कानून है, लेकिन अब केंद्र सरकार नया कानून (New Hit And Run Law) लेकर आई है. अभी तक हिट एंड रन में ड्राइवर की थाने से जमानत हो जाती है. साथ ही दो साल की सजा का प्रावधान भी है. अब इसमें वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को अधिकतम 10 साल की सजा के साथ 7 लाख जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है. इस कानून के लागू होने के बाद से विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक