अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने 3 बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी. घटना में एक युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
बता दें कि, कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रसेडा में ट्रक ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मारी. हादसे में एक युवक के कमर में ट्रक का चक्का चढ़ गया, जिसे गंभीर अवस्था में रायपुर रिफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी सांसें थम गईं.
वहीं घटना को लेकर ग्राम रसेडा में आक्रोश का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें