आमोद कुमार/भोजपुर/कोईलवर। पटना-बक्सर फोरलेन पर मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। सकड्डी मोड़ के पास रॉन्ग साइड से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक ने एक ट्रक चालक को जोरदार टक्कर मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मृतक का शरीर बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया।

मृतक की पहचान

पुलिस ने मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के लाला छपरा निवासी कृष्णा यादव के रूप में की है। वह 50 वर्ष के थे और पेशे से ट्रक चालक थे। जानकारी के अनुसार, कृष्णा यादव अपनी बालू लदी ट्रक को धर्मकांटा के पास खड़ा करके किसी निजी कार्य से सकड्डी मोड़ पर आए थे तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ।

रॉन्ग साइड से आ रहा ट्रक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कृष्णा यादव जैसे ही सकड्डी मोड़ पर पहुंचे उसी दौरान आरा की दिशा से तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड से आ रहा गिट्टी लदा ट्रक उन्हें कुचलते हुए निकल गया। हादसा इतना अचानक हुआ कि कृष्णा यादव को संभलने का मौका भी नहीं मिल सका और वह मौके पर ही गिरकर मारे गए।

पुलिस पहुंची घटनास्थल पर

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग गुस्से में थे और उन्होंने रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रकों के खिलाफ विरोध जताया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

रॉन्ग साइड ट्रकों का बढ़ता खतरा

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पटना-बक्सर फोरलेन पर रॉन्ग साइड से भारी वाहनों की आवाजाही के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। ट्रक और गिट्टी लदे वाहन अक्सर गलत दिशा में दौड़ते हैं, जिससे अन्य वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है। यह हादसा इस बात का ज्वलंत उदाहरण है कि प्रशासन को इस पर सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें