अजयारविंद नामदेव, शहडोल। Truck Loaded With Coal Caught Fire: जिले में एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब कोयले से लदे एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर हुई। जहां बुढार से कटनी की ओर जा रहा कोयला लोड ट्रक देखते ही देखते आग का गोला बन गया। ट्रक में आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चलती गाड़ी के दौरान ट्रक के अगले हिस्से से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया और कुछ ही पलों में आग की लपटें तेज हो गईं। हालात भांपते हुए ट्रक चालक और खलासी ने सूझबूझ दिखाते हुए चलते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना में दोनों बाल-बाल बच गए, हालांकि ट्रक पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। 

हाईवे के बीचो बीच ट्रक में आग लगने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। आग की भयावहता और सड़क पर खड़े जलते ट्रक के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल यातायात को नियंत्रित करने में जुट गई। 

घटना की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया,फायर कर्मियों ने पुलिस के सहयोग से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब जाकर हाइवे पर फंसे वाहनों की आवाजाही धीरे-धीरे बहाल हो सकी। 

इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन ट्रक और उसमें लदा कोयला पूरी तरह जलकर खाक हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।

थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, उन्होंने कहा कि यदि आग को समय पर नहीं बुझाया जाता तो ट्रक में लोड कोयले में भी आग लग सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था,फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और टक्कर के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H