इन दिनों प्याज के दाम सौ रुपए प्रति किलो का स्तर पार कर गए हैं। इस बीच प्याज की चोरी और कालाबजारी की घटनाएं सामने आने लगी हैं। ऐसा ही एक मामला कोच्चि में सामने आया है जहां, एक थोक सब्जी व्यापारी ने प्याज से लदे ट्रक के अपहरण हो जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है। सब्जी व्यापारी मोहम्मद सियाद ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के अहमदनगर से 25 टन प्याज खरीदा और इसे लाने के लिए एक ट्रक भेजा। उन्होंने कहा कि आमतौर पर ट्रक को एक सप्ताह में कोच्चि पहुंच जाता है। एक महीने बाद भी इसका कोई पता नहीं चल पाया है। ट्रक का अपहरण कर लिया गया है।
व्यापारी ने पुलिस को बताया कि ट्रक को 25 सितंबर को ही भेजा गया था। ट्रक चालक का फोन बंद था। व्यापारी ने बताया कि इस समय प्याज की कीमत काफी अधिक है और वर्तमान में ट्रक में लदे प्याज की कीमत लगभग 50 लाख रुपए होगी। पुलिस को जांच में पता चला है कि ट्रक को अगवा कर प्याज की लूटपाट की गई है। ड्राइवर का मोबाइल बंद है इसलिए पुलिस को उसे ट्रेस करना मुश्किल था, पुलिस ने कहा, उन्होंने पड़ोसी राज्यों में अपने समकक्षों से मदद मांगी है।