MP Road Accident: मध्य प्रदेश के तीन अलग अलग जगहों पर सड़क हादसा हो गया। राजधानी भोपाल में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जबलपुर में संतुलन बिगड़ने से तेज रफ्तार स्कार्पियों मंदिर से जा टकराई। वहीं ग्वालियर के डबरा में दो कार की आपस में भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि इन तीनों सड़क दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

भोपाल में पलटा ट्रक

भोपाल टॉकीज चौराहा पर एक बड़ा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने ट्रक को बीच सड़क से हटाया है। यह पूरी घटना शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र की है।

ड्यूटी के दौरान घायल ASI ने तोड़ा दम: सिर पर पेड़ गिरने से हुए थे चोटिल, पुलिस विभाग में शोक की लहर

जबलपुर में मंदिर से टकराई तेज रफ्तार स्कार्पियों

जबलपुर के रांझी में एक तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर दुर्गा मंदिर से टकरा गई। मंदिर की दीवार से टकराने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कार सवारों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

डबरा में दो कार की आपस में टक्कर

डबरा के समुदान गांव के पास दो कार की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक को गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि एक कार में दतिया जिले के एडीएम विनोद भार्गव अपनी पत्नी के साथ सवार थे। ADM की कार डिवाइडर पार कर ठेले को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गई। विनोद भार्गव ग्वालियर से दतिया जा रहे थे। घटना की सूचना पर सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल मौके पर पहुंचे।

राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद: युवक के पेट और पैर में मारी गोली, फिर तलवार से किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ADM विनोद भार्गव को कार से सुरक्षित निकालकर दूसरी कार से दतिया भेजा गया। वहीं दूसरी कार में 5 से 7 लोग सवार थे, ये सभी खाटू श्याम से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। दूसरी कार में सवार लोग पन्ना जिले के निवासी बताए जा रहे है। इस घटना में कार चालक कपिल प्रताप घायल को चोट लगी। जिसे ग्वालियर रेफर किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H