हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का है, जहां देर रात रेडिसन चौराहे पर तेज रफ्तार आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे दो लोग घायल हो गए। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

MPPSC 2019 Exam Result: एमपी पीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, सतना की प्रिया पाठक ने किया टॉप 

दरअसल, विजयनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात रेडिसन चौराहे पर तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे पीछे से आ रही बाइक भी इसकी चपेट आ गई। जिसमें दो बाइक सवार घायल हो गए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पास के पुलिस थाने में दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

उमा भारती ने बीआरटीएस तोड़ने के आदेश के बीच उठाए सवाल, ट्वीट कर बोलीं- BRTS कॉरिडोर क्यों बनाये गये इसकी जांच हो

वहीं हादसे में ट्रक क्लीनर फंस गया। जिसे निकालने के लिए क्रेन का इस्तमाल किया गया। इधर फरार होने की फिराक में ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच का रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus