सुशील सलाम, कांकेर. जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र के ट्रक मालिक बालकिशन कौमोर्य ने ठेकेदार और निक्को कंपनी प्रबंधन पर तीन महीने से माल ढुलाई का पैसा नहीं देने का आरोप लगाते हुए इच्छा मृत्यु के लिए क्षेत्र के विधायक अनूप नाग के नाम आवेदन दिया है.

बाल किशन कौमोर्य ने बताया कि अंतागढ़ क्षेत्र में स्थित चारगांव मेटाबोदली लौह अयस्क खदान निक्को जायसवाल कंपनी द्वारा खनन किया जा रहा है ,जिसके कारण क्षेत्र के बेरोजगार अपने लिए रोजगार का अवसर देखते हुए लौह अयस्क परिवहन कार्य के लिए भिन्न-भिन्न फायनेस कंपनी के माध्यम से ट्रक ख़रीदा है. उन बेरोजगार व्यक्तियों में से एक मैं भी हूँ, परन्तु परिवहन ठेकेदार द्वारा समय पर परिवहन भाडा भुगतान नहीं करने के कारण मेरी आर्थिक स्थिति बत से बत्तर होती जा रही है.

बाल किशन ने कहा कि मेहनत करने के उपरांत भी अपनी कमाई के पैसे के लिए गिडगिडना पड़ता है, फिर भी भुगतान नहीं किया जाता. मेरी गाड़ी का किश्त पहले से ही ड्यू है, जिससे की गाड़ी खिंचाने का भय लगा रहता है. उस पर परिवहन ठेकेदार के मनमर्जी से परेशान हूं. ठेकेदार द्वारा आर्थिक एव मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के कारण मरने की इच्छा है, और और इच्छा मृत्यु की मांग करता हूं. मेरी मौत की सम्पूर्ण जिम्मेदारी परिवहन ठेकेदार की होगी.

देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=oWcXh1mMuIE[/embedyt]