लखनऊ. गोसाईगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे (Lucknow-Sultanpur Highway) में एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने दंपत्ति को कुचल दिया. इस हादसे में पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों स्कूटी से घर लौट रहे थे. इस दौरान ये दुर्घटना हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों मृतकों का नाम कुशमेश और आरती है. जो कि स्कूटी से अपने 3 छोटे-छोटे बच्चो को लेकर लौट रहे थे.

जानकारी के मुताबिक कुशमेश पत्नी के साथ ससुराल में ही रहते थे. सोमवार शाम पांच बजे कुशमेश पत्नी और तीन बेटियों श्रद्धा, प्रज्ञा और प्रतिज्ञा के साथ लेसवा से शेखनापुर लौट रहे थे. इसी दौरान चांद सराय के करीब तेज रफ्तार ट्रक ने कुशमेश को ओवरटेक करने का प्रयास किया. ट्रक चालक ने लापरवाही से स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी. इससे कुशमेश और आरती बीच सड़क पर गिर गए. वहीं तीनों बच्चे छिटककर दूसरी ओर जा गिरे. ट्रक दंपती को रौंदते हुए निकल गया.

इसे भी पढ़ें : घर पर लाल निशान देखकर किसान की मौत : दिल का दौरा पड़ा और थम गई सांसें

गनीमत है कि हादसे में तीनों बच्चियां सुरक्षित हैं. उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है. हालांकि तीनों सदमे में हैं. वहीं दंपति का एक बेटा भी है. जो कि बाराबंकी में अपने चाचा के पास ही रुक गया था. हादसे की जानकारी मिलते ही चाचा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजवा दिया है. वहीं चाचा तीनों बच्चियों को अपने साथ ले गए हैं.