रायपुर। राजधानी के आमानाका थाना इलाके से कुछ दिन पहले चोरी हुई ट्रक को पुलिस ने बरामद करने के साथ ही एक अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है. रायपुर से चोरी हुआ ट्रक जगदलपुर में मिला है. आरोपी वहां अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था और ट्रक की पहचान उजागर न हो सके, इसलिए ट्रक को दूसरे रंग से पेंट करा दिया था.
आमानाका पुलिस के मुताबिक तीन दिन पहले टाटीबंध चौक के पास ड्राइवर खाली ट्रक खड़ा कर अपने घर चला गया था. दूसरे दिन वापस आकर देखा, तो ट्रक गायब मिला. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने बारीकी से मामले की जांच की, तो पता चला कि पीड़ित का दोस्त जयदीप सिंह घटना के बाद से फरार है. संदेह होने पर उसकी तलाश की गई, तो कोण्डागांव में पाया गया. जयदीप से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने ट्रक चोरी करना काबूल कर लिया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के दिन वो अपने दोस्त को उसके घर छोड़ने गया था. इसी दौरान मौका पाकर ट्रक का चाबी चोरी कर लिया और ट्रक लेकर रायपुर से जगदलपुर चला गया. जगदलपुर में ट्रक को दूसरे रंग से पेंट कराकर ट्रक को गैरेज के बाहर खड़ा कर वह कोण्डागांव स्थित अपने किराए के मकान में आ गया, जहां वह अपनी पत्नी को रखा है. आरोपी की निशानदेही पर ट्रक को बरामद कर लिया गया है.
पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय आरोपी जयदीप सिंह मूलत: पंजाब का रहने वाला है. हाल में टाटीबंध के आमानाका में रहता है. फिलहाल पुलिस ने आमानाक थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.