शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के टाटीबंध इलाके से सरिये से लदी ट्रक चोरी हो गई. ट्रक में 17 लाख का सरिया लदा था. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ट्रक खमतराई इलाके से बरामद कर लिया है. अज्ञात आरोपी ट्रक को टाटीबंध स्थित बालाजी स्ट्रेक्चर से लेकर फरार हो गया था. आमानाका थाना क्षेत्र में चोरी का मामला दर्ज कर लिया है.
आजाद चौक थाना सीएसपी अंकिता शर्मा के मुताबिक, बीते दिन टाटीबंध इलाके से 25 टन सरिये से भरा ट्रक चोरी होने की शिकायत मिली थी. शिकायत मिलते ही मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की गई. आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. जिसके बाद चोरी हुई ट्रक क्रमांक CG 04 JC 0399 को खमतराई क्षेत्र में बरामद किया गया हैं. ट्रक से किसी तरह का माल चोरी नहीं हुआ है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है.