भुवनेश्वर. ओडिशा (Odisha) के कंधमाल जिले के गजलबाड़ी घाट में चावल से भरा एक ट्रक पिछले तीन दिनों से फंसा हुआ है. यह ट्रक विशाखापट्नम से रायपुर जा रहा था, लेकिन एक मैप के चक्कर में वो गलत रास्ते में चला गया और वहां फंस गया.
रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रक चालक ने ऑनलाइन मानचित्र पर भरोसा करते हुए शॉर्टकट लेने की कोशिश की. हालांकि, मानचित्र ने उसे गलत दिशा में ले जाकर घाट के एक संकरे रास्ते पर पहुँचा दिया. इसका नतीजा यह हुआ कि ट्रक पिछले तीन दिनों से इस रास्ते पर फंसा हुआ है, जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले अन्य वाहनों को असुविधा हो रही है. आखिरी जानकारी मिलने तक प्रशासन का कोई अधिकारी इस समस्या का समाधान करने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा था.
- Also Read: यहां होती थी Success Deal, युवती ऐसे लेती थी झांसे में
- Also Read: ओडिशा में 11,710 बच्चे गंभीर कुपोषण के शिकार, क्या कर रही सरकार ?