अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. पलारी विकासखंड के गिधपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेलासी में एक ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है. परिजनों द्वारा 50 लाख रुपये मुआवजा और शासकीय नौकरी देने की मांग की जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही गिधपुरी थाना पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुचकर परिजनों को शासकीय मुआवजा राशि 25 हजार देने की बात कह रहे हैं. लेकिन परिजन अपनी मांग पर अडे़ हुए हैं. वहीं मांग पूरी न होते देख भीड़ में से ही कुछ लोगों ने वहां खड़ी गाडियों में तोड़फोड़ कर एक गाड़ी में आग लगा दी है. जिससे माहौल गरमा गया है. खबर लिखे जाने तक प्रशासन पीड़ित परिजनों को समझाने के प्रयास में लगी रही.
पलारी के ग्राम तेलासी में रेत से भरी ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. परिजनों ने शव को लेकर कर चक्काजाम कर दिया है. मृतक का नाम हरि बघेल बताया जा रहा है. साथ ही घायल युवक का नाम यशवंत बंजारे बताया जा रहा है.