राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर. ग्राम हाहालद्दी में मोनेट इस्पात की नई लौह अयस्क खदान से परिवहन कार्य का 25 प्रतिशत काम नहीं दिए जाने से नाराज भानुप्रतापपुर ट्रक परिवहन संघ ने भानुप्रतापपुर के प्रमुख मार्गों में ट्रक लगाकर चक्काजाम कर दिया है. जिला प्रशासन की ओर से एडीएम सुरेंद्र वैद्य एवं पुलिस के आला अधिकारियों ने लगातार प्रदर्शनकारियों को मनाने का प्रयास किया लेकिन 3 बार की वार्ता विफल रही. परिवहन संघ के सदस्य लगातार 17 घंटे से चक्काजाम किए हुए हैं.

दिनभर भानुप्रतापपुर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे. दुर्गुकोंदल विकासखंड के हाहालद्दी में मोनेट इस्पात की नई लौह अयस्क खदान से परिवहन कार्य का 25 प्रतिशत काम नहीं देने से नाराज परिवहन संघ के सदस्यों ने चक्काजाम किया है. पिछले कई दिनों से जिला प्रशासन से बात करने का प्रयास किया गया था. ठेकेदार से भी बात करने का प्रयास किया गया. इसके अलावा पिछले दिनों धरना प्रदर्शन भी किया गया था, जिसमें अल्टीमेटम दिया गया था परंतु इतना सब करने के बाद भी जिला प्रशासन एवं माइंस प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई.


ट्रक परिवहन संघ ने मुख्य चौक पर लगाया टेंट

ट्रक परिवहन संघ ने भानुप्रतापपुर में चक्काजाम किया है, जो लगातार 17 घंटे से जारी है. इससे चारों प्रमुख मार्गों पर सैकड़ों की संख्या में यात्री वाहन एवं छोटे वाहन फंसे हुए हैं. भरी गर्मी में ड्राइवर, कंडक्टर एवं यात्रियों को खाने-पीने सहित तमाम असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारियों ने भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक पर टेंट लगा लिया है. रात में भी वहीं रहने की संभावना है.