म्यूजिक लवर्स के लिए Truke ने देश में अपने नये वायरलैस ईयरबड्स को लॉन्च किया है. ईयरबड्स हाइब्रिड-एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) के साथ 30db तक नॉइज कैंसलेशन और क्वाड-एमआईसी ईएनसी से कॉल करने का अनोखा अनुभव देंगे. यह टेक्सचर वाले क्लासिक केस डिजाइन के साथ आते हैं, जिसका शेप अंडाकार है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 48 घंटे तक का बैकअप दे सकती है.

इस बजट में आपको दूसरे भी ईयरबड्स का ऑप्शन मिलता है, लेकिन इसकी बिल्ड क्वालिटी और फीचर्स इसे यूनिक बनाता है. कंपनी ने इसमें टेक्स्चर केस डिजाइन दिया है. कंपनी की माने तो इसमें यूजर्स को सिनेमैटिक म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलेगा. इसकी वजह बड्स में मौजूद 10mm का टाइटेनियम ऑडियो ड्राइवर है. इनमें कई तरह के ईक्यू मोड्स जैसे डाइनेमिक ऑडियो, बेस बूस्ट मोड, मूवी मोड और बैलेंस्ड मोड आदि मिल जाते हैं. Read More – देश के आकर्षक और लोकप्रिय शहरों में से एक है अमृतसर, यहां घूमने लायक है बहुत सी जगह …

Truke A1 TWS की खासीयत

Truke बड्स ए1 में ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें इंस्टेंट पेअरिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. गेमिंग मोड के लिए इयरफोन में 50ms लो लेटेंसी दी गई है. इनमें 48 घंटे तक का बैटरी बैकअप टाइम बताया गया है. चार्जिंग के लिए ये यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट के साथ आते हैं. कंपनी के अनुसार, 10 मिनट की चार्जिंग में ये 10 घंटे तक बैकअप दे सकते हैं. Read More – Ranbir Kapoor ने बेटी Raha Kapoor के नाम पर बनाई Will, इंटरव्यू में किया हैरान करने वाला खुलासा …

इसके अलावा इनमें IPX4 रेटिंग भी है. टच कंट्रोल और SBC व AAC कोडेक का सपोर्ट भी मिलता है. ये 2000 रुपए कीमत में आने वाले Oppo Enco W11, Realme Buds Q2 Neo और Boult Audio AirBass True buds जैसे ईयरबड्स को कड़ी टक्कर देगा.