दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। काफी लंबी चली इस बातचीत में दोनों नेताओं ने सभी मुद्दों पर बात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मित्र राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच फोन पर काफी लंबी बातचीत हुई। ट्रंप ने संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित होने वाले अगले जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण भी दिया। इसके अलावा मोदी और ट्रम्प के बीच अन्य गर्मागर्म मुद्दों पर भी बात हुई। दोनों नेताओं ने कोरोना, भारत-चीन सीमा पर जारी हालात और विश्व स्वास्थ्य संगठन में सुधारों की आवश्यकता जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की।
माना जा रहा है कि चीन से नाखुश ट्रंप भारत के साथ मिलकर चीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के मूड में हैं। इसी कड़ी में उन्होंने मोदी को अमेरिका आने का निमंत्रण दिया। ट्रंप ने मोदी से सीमा पर चीन के साथ जारी तनाव पर बात की। अमेरिका सीमा विवाद में खुलकर भारत का पक्ष ले रहा है। इससे माना जा रहा है कि मोदी और ट्रंप की जोड़ी चीन को तगड़ा सबक सिखाने की तैयारी में है।