Trump Big Offer To Illegal Immigrants: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब भारतीयों समेत सभी अवैध प्रवासियों (Illegal immigrants in US) को बड़ा ऑफर दिया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के लिए सेल्फ-डिपोर्टेशन की वित्तीय प्रोत्साहन राशि 1,000 डॉलर से बढ़ाकर 3,000 डॉलर कर दी है। इसके साथ ही, जो लोग साल के अंत तक CBP One ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं, उन्हें अमेरिका से अपने देश लौटने के लिए मुफ्त हवाई टिकट भी दिया जाएगा।

अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (US Department of Homeland Security) ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि जो अवैध प्रवासी 31 दिसंबर से पहले सेल्फ-डिपोर्टेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे, वे 3,000 डॉलर नकद प्रोत्साहन, सरकार द्वारा प्रायोजित यात्रा और वीजा अवधि से अधिक रुकने से जुड़े नागरिक जुर्मानों या दंडों की माफी के पात्र होंगे। साथ ही DHS ने चेतावनी दी है कि जो लोग इस योजना में शामिल नहीं होंगे, उन्हें गिरफ्तार कर निर्वासित किया जाएगा। भविष्य में अमेरिका में प्रवेश पर स्थायी प्रतिबंध लगाया जाएगा।

विभाग ने सेल्फ-डिपोर्टेशन को एक तेज मुफ्त और आसान प्रक्रिया बताया। इसके तहत उपयोगकर्ताओं को केवल CBP One ऐप डाउनलोड करना होगा, अपनी जानकारी जमा करनी होगी और यात्रा की व्यवस्था सरकार पर छोड़नी होगी। DHS ने चेतावनी दी है कि जो लोग इस योजना में शामिल नहीं होंगे, उन्हें गिरफ्तार कर निर्वासित किया जाएगा और भविष्य में अमेरिका में प्रवेश पर स्थायी प्रतिबंध लगाया जाएगा। यह विस्तारित प्रोत्साहन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में चल रहे सख़्त आव्रजन अभियान का हिस्सा है। ट्रंप प्रशासन ने आव्रजन कानूनों के कड़े प्रवर्तन को अपनी प्रमुख प्राथमिकता बनाया है।

लाखों लोग पहले ही लौट चुके
DHS के मुताबिक, जनवरी 2025 से अब तक करीब 19 लाख अवैध प्रवासी स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ चुके हैं, जिनमें से कई ने CBP Home कार्यक्रम का उपयोग किया। अधिकारियों ने बताया कि प्रतिभागियों को ओवरस्टे या समय पर न जाने से जुड़े नागरिक दंडों की माफी भी मिल रही है।

गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने दी कड़ी चेतावनी
गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि अमेरिकी करदाता स्वेच्छा से देश छोड़ने के लिए प्रोत्साहन राशि तीन गुना कर रहे हैं। उन्होंने इसे छुट्टियों के मौसम में उपलब्ध एक सीमित समय का अवसर बताया। नोएम ने कहा, ‘अवैध प्रवासियों को इस मौके का फायदा उठाकर सेल्फ-डिपोर्टेशन कर लेना चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते, तो हम उन्हें ढूंढेंगे, गिरफ्तार करेंगे और वे कभी वापस नहीं आ पाएंगे।

2026 में और सख्ती की तैयारी
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन 2026 में और कड़ा आव्रजन अभियान शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए अरबों डॉलर की नई फंडिंग, हजारों नए आव्रजन अधिकारियों की भर्ती, हिरासत क्षमता का विस्तार और अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान के लिए निजी कंपनियों की मदद लेने की योजना शामिल है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m