अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच जंग में 5 फाइटर जेट्स के गिरने का दावा किया है। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि संघर्ष के बीच उन्होंने हस्तक्षेप किया और इसे रोकने में कामयाब हुए। ट्रम्प के इस बयान के बाद संसद में मानसून सत्र में हिस्सा लेकर बाहर निकले राहुल गांधी ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्र सरकार से सवाल पूछे। राहुल ने कहा- सरकार कहती है ऑपरेशन सिंदूर चालू है, जबकि डोनाल्ड ट्रम्प बंद कराने का दावा कर चुके हैं।

PM मोदी ब्रिटेन के लिए रवाना : पीएम स्टार्मर और किंग चार्ल्स से होगी मुलाकात, दोनों देशों के बीच फ्री-ट्रेड डील पर होंगे हस्ताक्षर

राहुल ने कहा कि, ट्रम्प ने 25 बार बोला कि उन्होंने सीजफायर कराया। वो कौन होतें है बोलने वाला, ये उनका काम थोड़ी है। लेकिन पीएम ने इस पर एक जवाब नहीं दिया। ऐसा लगता है दाल में कुछ काला है।

उन्होंने संसद में चर्चा से जुड़े सवाल पर कहा, “ये सिर्फ सीजफायर की बात नहीं है, बहुत बड़े प्रॉब्लम्स हैं, जिन पर हम चर्चा करना चाहते हैं, डिफेंस के प्रॉब्लम्स हैं, डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़े प्रॉब्लम्स हैं, ऑपरेशन सिंदूर के प्रॉब्लम्स हैं, हालात अच्छे नहीं है। पूरा देश जानता है, जो अपने आप को देश भक्त कहते हैं, वो भाग गए… प्रधानमंत्री एक बयान नहीं दे पा रहे हैं।”

बता दें कि, ट्रम्प ने अपने बयान में दावा करते हुए कहा कि उस समय दोनों देशों के बीच संघर्ष गंभीर हो गया था, 5 फाइटर जेट्स गिराए जा चुके थे। किसी भी वक्त परमाणु हथियारों का इस्तेमाल हो सकता था। गौरतलब है भारत-पाकिस्तान के बीच 10 जून को सीजफायर हुआ था। तब पहली बार ट्रम्प ने सीजफायर कराने का दावा किया था। बीते 73 दिनों में वे 25 बार जंग खत्म करने का दावा कर चुके हैं।

दूसरी बार कहा- भारत-पाक संघर्ष में 5 विमान गिरे ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के नेताओं को फोन किया और चेतावनी दी कि अगर लड़ाई नहीं रुकी तो अमेरिका व्यापार रोक देगा। वे दोनों देश परमाणु हथियार रखते हैं। कौन जानता है कि इसका अंजाम क्या होता, लेकिन उन्होंने इसे रोक दिया। ट्रम्प ने यह भी बताया कि यह बातचीत एक बार नहीं, बल्कि कई बार हुई।

Parliament Monsoon Session: बिहार में SIR मुद्दे पर चर्चा की मांग, विपक्षों सांसदों ने किया हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

‘SIR’ का संसद में भारी विरोध

इससे पहले लोकसभा में बिहार वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए वेल में चले आए। उन्होंने काले कपड़े लहराए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें शांत रहने की अपील की।

स्पीकर ने विपक्षी सांसदों को नारेबाजी से मना किया और कहा- आप सड़क का व्यवहार संसद में न करें। देश के नागरिक आपको देख रहे हैं। लोकसभा की कार्यवाही 20 मिनट तक चली, पहले दोपहर 12 बजे, फिर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

‘विशेष बेंच बनानी पड़ेगी, मैं सुनवाई में शामिल नहीं हो सकता’, जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुनवाई से CJI गवई ने खुद को किया अलग

यह पहली बार नहीं है जब ट्रम्प ने इस तरह का दावा किया है। इससे पहले भी उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया था।

इसी महीने, व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन नेताओं के साथ एक निजी डिनर के दौरान ट्रम्प ने फिर दोहराया था कि भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे और चार या पांच विमान हवा में ही गिरा दिए गए थे। उन्होंने कहा, “विमानों को हवा में ही मार गिराया जा रहा था… 5, 5, 4 या 5, लेकिन मुझे लगता है कि असल में 5 विमान मार गिराए गए थे।”

UNSC में अध्यक्ष बनते ही पाकिस्तान ने करा ली बेइज्जती, भारतीय राजदूत ने जमकर लताड़ा, कहा- आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय शांति के मुद्दों पर दोहरा चरित्र निंदनीय

संघर्ष को लेकर भारत-पाकिस्तान के दावे…

भारत का दावा- पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट तबाह हुए

न्यूज एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से दावा किया था की ऑपरेशन सिंदूर में इंडियन एयरफोर्स के हमले में पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट, 3 एयरक्राफ्ट और 10 से ज्यादा ड्रोन और क्रूज मिसाइलें तबाह हुई थीं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 6 से 10 मई के बीच भारत ने पाकिस्तान के पंजाब और PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाब देने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने न केवल जवाब दिया, बल्कि पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया।

महाराष्ट्र कृषि मंत्री के बिगड़े बोल, अपनी ही सरकार को बताया ‘भिखारी’, CM फडणवीस का आया रिएक्शन

ऑपरेशन सिंदूर में इंडियन एयरफोर्स के रडार और एयर डिफेंस सिस्टम्स ने पाकिस्तान के फाइटर जेट्स को हवा में ही निशाना बनाया। सुदर्शन मिसाइल सिस्टम के जरिए लगभग 300 किलोमीटर दूर उड़ रहे एक हाई-वैल्यू एयरक्राफ्ट को भी मार गिराया गया था। ये एयरक्राफ्ट या तो इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम से लैस था या एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग कंट्रोल सिस्टम।

इसके अलावा, राफेल और सुखोई-30 ने पाकिस्तानी सेफ सेंटर (हैंगर) को निशाना बनाया, जिसमें मेड इन चीन विंग लूंग ड्रोन तबाह हुए। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस पर भी एक स्वीडिश मूल का AEWC विमान तबाह हुआ था।

BDS स्टूडेंट सुसाइड केस: सुप्रीम कोर्ट की टीम ने शारदा यूनिवर्सिटी जाकर खंगाले दस्तावेज, कोर्ट ने लिया था संज्ञान

पाकिस्तानी PM बोले थे- 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। 7 मई को ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संसद में दावा किया था कि हमने भारत के हमले के जवाब में कार्रवाई की, जिसमें 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया। पांच विमानों में 3 राफेल थे। बाद में पाकिस्तान 6 भारतीय विमान गिराने का दावा करने लगा था।

पाकिस्तान ने 11 जुलाई को दोबारा भारत के 6 लड़ाकू विमानों को गिराने का दावा किया था। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने प्रेस ब्रीफिंग में भारत को लड़ाकू विमान गंवाने की बात मानने को कहा था।

अली खान ने कहा- भारत को काल्पनिक कहानियों का सहारा लेने के बजाय यह स्वीकार करना चाहिए कि भारत के छह लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया और दूसरे मिलिट्री ठीकानो को गंभीर नुकसान पहुंचा।

बैंक-बिल्डर के गठजोड़ पर 22 मुकदमे दर्ज करने की तैयारी, सुप्रीम कोर्ट ने CBI को दी मंजूरी

CDS चौहान बोले थे- मुद्दा यह नहीं कि कितने विमान गिरे, बल्कि क्यों गिरे

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान ने मई में ब्लूमबर्ग के साथ बातचीत में विमान मार गिराए जाने का जिक्र किया था। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया था कि किसके और कितने विमान गिरे।

ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में CDS ने कहा था असली मुद्दा यह नहीं है कि कितने विमान गिरे, बल्कि यह है कि वे क्यों गिरे और हमने उनसे क्या सीखा। भारत ने अपनी गलतियों को पहचाना, उन्हें जल्दी सुधारा और फिर दो दिन के भीतर दुश्मन के ठिकानों को लंबी दूरी से निशाना बनाकर एक बार फिर प्रभावी तरीके से जवाब दिया।

पाकिस्तान के 6 भारतीय जेट गिराने के दावों को लेकर CDS चौहान ने कहा था- बिल्कुल गलत है। गिनती मायने नहीं रखती, बल्कि यह मायने रखता है कि हमने क्या सीखा और कैसे सुधार किया। इस संघर्ष में कभी भी परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की नौबत नहीं आई, जो कि एक राहत की बात है।

Vice President Election: देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद इन बड़े नामों की चर्चा तेज

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m