दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दोस्त भारत के कहने पर पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है। इसे पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दरअसल पाकिस्तान ने पूरी ताकत झोंक दी थी कि ट्रंप वहां का दौरा करें।
अमेरिकी राष्ट्रपति का इनकार आतंकवाद पर हर तरफ से घिरे पाकिस्तान के लिए कड़ा संदेश माना जा रहा है। अभी तक ऐसा होता रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति अपने दक्षिण एशिया के दौरे में भारत-पाकिस्तान का दौरा एकसाथ निपटा देते हैं लेकिन इस बार ट्रंप ने ऐसा नहीं किया। दरअसल अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ट्रंप को पाकिस्तान आने के लिए आमंत्रित भी कर चुके हैं।
पाकिस्तान को जैसे ही भनक लगी कि ट्रंप भारत यात्रा की योजना बना रहे हैं तो पाकिस्तान ने ट्रंप को अपने यहां बुलाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। जिसके बाद भारत ने इस पर आपत्ति थी। ट्रंप ने अपने मित्र मोदी को खफा न करते हुए पाकिस्तान जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत आएंगे। ये तारीख लगभग तय है। भारत में ट्रंप के सारे कार्यक्रम तय कर दिये गये हैं।