सेन फ्रांसिस्को। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने नए आदेश में चीनी वीडियो शेयरिंग कंपनी TikTok को अपना अमेरिकी कारोबार बेचने के लिए 45 दिन की बजाए 90 दिन का समय दिया है. इसके साथ ही अब TikTok की पैतृक कंपनी ByteDance को अमेरिकी कंपनियों के साथ सौदा करने के लिए थोड़ी और मोहलत मिल गई है.
ट्रंप के आदेश में इस बात का पुख्ता सबूत बताया गया है कि ByteDance द्वारा Musical.ly का किया गया अधिग्रहण संयुक्त राज्य की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है. ByteDance ने करीबन तीन साल पहले अपने चीनी प्रतिद्वंदी से करीबन एक बिलियन अमेरिकी डॉलर में Musical.ly का सौदा किया था. अधिग्रहण के बाद इसे TikTok में समाहित कर दिया गया, जो भारत और अमेरिका सहित दुनिया के अन्य देशों में भी काफी लोकप्रिय है.
90 दिन की समय सीमा तय किए जाने से अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट से लेकर ट्वीटर को सौदा करने के लिए वक्त मिल गया है. माइक्रोसॉफ्ट जहां TikTok को खरीदना चाह रही हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ट्वीटर और TikTok के बीच गठजोड़ किए जाने की बात सामने आ रही है. इन खबरों के बीच एक और खबर आ रही है कि TikTok के कर्ता–धर्ता ByteDance के अधिकारी भारत के रिलायंस इण्डस्ट्रीज से चर्चा कर रहे हैं. इनमें से कौन सी चर्चा मूर्त रूप लेती है, आने वाले दिनों में ही स्पष्ट हो पाएगी.