बीजिंग। बीजिंग में विक्ट्री-डे परेड के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन एक साथ नजर आए. इस मुलाकात पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया दी और आरोप लगाया कि तीनों नेता मिलकर अमेरिका के खिलाफ साजिश रच रहे हैं.

ट्रंप के इस बयान पर रूस की ओर से सफाई आई है. क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि पुतिन, जिनपिंग और किम किसी भी तरह की साजिश की योजना नहीं बना रहे हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि हमें लगता है राष्ट्रपति ट्रंप मजाक कर रहे थे.
उधर, शी जिनपिंग ने सेना की परेड के दौरान कहा कि दुनिया को तय करना होगा कि वह शांति का रास्ता चुनेगी या युद्ध का. इस मौके पर बीजिंग के तियानआनमेन चौक पर आधुनिक हथियारों और मिसाइलों का प्रदर्शन किया गया.
ट्रंप ने चीन को इतिहास की याद दिलाते हुए कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने चीन की आज़ादी के लिए बड़ा बलिदान दिया था. उन्होंने कहा कि हजारों अमेरिकी सैनिकों ने अपनी जान गंवाई थी और चीन को उस योगदान को सम्मान देना चाहिए.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ किया कि उन्हें रूस और चीन की इस साझेदारी से कोई डर नहीं है. ट्रंप ने कहा, “अमेरिका के पास दुनिया की सबसे ताकतवर सेना है. वे कभी हमारे खिलाफ इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक