दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के दौरे की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. ह्यूस्टन के स्टेडियम में मोदी की सुपरहिट सभा की हर तरफ चर्चा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभा में भाग लेने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पहुंचे. ट्रंप और मोदी की दोस्ती की चर्चा वैसे भी पूरी दुनिया में होती है. अब सोशल मीडिया में ट्रंप को लेकर लोगों ने नए-नए तरीके से मजे लेने शुरु कर दिये.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. डोनाल्ड ट्रंप की भाजपा सदस्यता ग्रहण करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब घूम रही है. इसमें दिखाया गया है कि भाजपा ने ने उनके नाम और तस्वीर के साथ उनका सदस्यता कार्ड भी जारी कर दिया है.दरअसल ये पूरी तरह से फर्जी तस्वीर है लेकिन काफी लोग इसे सच भी मान बैठे हैं.