दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया परेशान है। हर देश इसके टीके की खोज में लगा है। कोरोना से लड़ाई में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका इस साल के अंत तक कोरोना वायरस का टीका बना लेगा। एक न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि, ‘हमें पूरा भरोसा है कि हम साल के आखिर तक कोरोना वायरस का टीका बना लेंगे।’ ट्रंप का ये बयान कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभाएगा। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि अमेरिका में जल्द ही चीजें पटरी पर आ जाएंगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वे सितंबर तक सभी स्कूल और विश्वविद्यालयों को दोबारा खोलने की कोशिश करेंगे। दरअसल ट्रंप का बयान ऐसे समय आया है जब पूरी दुनिया के देश कोरोना वायरस का टीका खोजने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमसे पहले कोई देश ऐसा कर लेता है तो मुझे खुशी होगी।  उन्होंने कहा, ‘यदि कोई और देश ऐसा करता है तो मुझे खुशी होगी। मुझे परवाह नहीं है। मैं केवल ऐसा टीका चाहता हूं जो इस वायरस को परास्त करने में कारगर हो।’