दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतदान पूरा हो चुका है। अब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं।
ट्रंप ने बड़ा दावा किया कि इस बार उनकी जीत का अंतर चार साल पहले मिली जीत से भी बड़ा होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि उनके प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन चुनाव जीत जाते हैं तो वह डेमोक्रेटिक पार्टी को समाजवाद की राह पर ले जाएंगे और टैक्स में बढ़ोतरी करेंगे। ट्रंप ने कहा कि अगर बिडेन राष्ट्रपति चुनाव जीते तो टैक्स में बढ़ोतरी करेंगे। जो कि इस वक्त अमेरिका और अमेरिकन के हित में बिल्कुल भी सही नहीं होगा।
ट्रंप ने कहाकि राष्ट्रपति के रूप में मेरेे शासनकाल में प्रशासन ने बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। मैंने रक्षा के क्षेत्र में शानदार काम किया है। इस बार मेरी पार्टी की लहर है। ट्रंप ने अपने कार्यकाल में प्रशासन की सफलताओं का जिक्र किया और डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी बिडेन के परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दावा किया कि उनकी जीत का अंतर 2016 में मिली जीत से काफी बड़ा होगा और वो भारी मतों से ये चुनाव जीतेंगे।