दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की दोस्ती जगजाहिर है. दोनों नेताओं के बीच बेहद अच्छे संबंध हैं. जो पूरी दुनिया जानती है.
ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम में पहला ऐसा कार्यक्रम हुआ जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति पहुंचे. ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं आज अपने दोस्त के साथ ह्यूस्टन में रहूंगा. ये टेक्सास के लिए एक महान दिन है.’
खास बात ये है कि 24 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी से दोबारा मुलाकात करेंगे. हाउडी मोदी में ट्रंप और मोदी ने एक मंच पर 50,000 भारतीय अमेरिकियों को संबोधित किया.