दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. पीएम ने न्यूयॉर्क में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन को संयुक्त राष्ट्र में संबोधित किया. इस दौरान खास बात ये रही कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सारे काम छोड़कर अपने दोस्त का भाषण सुनने पहुंचे.

दरअसल मोदी के संबोधन के शुरु होने के पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दोस्त का भाषण सुनने पहुंच गए. ट्रंप सिर्फ मोदी के भाषण तक वहां रुके और मोदी का भाषण सुनने के बाद वहां से चले गए.

ट्रंप ने सारे काम स्थगित कर मोदी का भाषण सुना. उनकी मौजूदगी से सभी अचंभित रह गए क्योंकि ट्रंप का वहा कोई कार्यक्रम ही नहीं था. इसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.