Trump-Musk on Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के टैरिफ नीति को वापस लेने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने ट्रंप से टैरिफ नीति में बदलाव करने की अपील की थी, लेकिन ट्रंप ने इसे वापस लेने से इनकार कर दिया.

दरअसल, एलन मस्क ट्रंप से जीरो टैरिफ जोन की मांग कर रहे थे. मस्क ने इटली में एक कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अमेरिका और यूरोप को जीरो टैरिफ नीति अपनानी चाहिए. उन्होंने ट्रंप की टैरिफ नीति को अव्यवहारिक बताया था.

Also Read This: RBI Repo Rate: Home Loan और Car Loan हुआ सस्ता, आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25% कटौती की, घटकर 6% पर आया

मस्क की नेटवर्थ में ₹94 हजार करोड़ की कमी (Trump-Musk on Tariffs)

पारस्परिक टैरिफ की घोषणा के बाद एलन मस्क की नेटवर्थ में करीब ₹94 हजार करोड़ (11 बिलियन डॉलर) की कमी आई है. 2025 की शुरुआत से अब तक इसमें ₹9.4 लाख करोड़ की कमी आई है. मस्क की नेटवर्थ नवंबर 2024 के बाद पहली बार 300 बिलियन डॉलर के स्तर से नीचे आ गई है.

ट्रंप किसी भी देश पर प्रतिशोधात्मक (टिट-फॉर-टैट) टैरिफ नहीं रोकेंगे (Trump-Musk on Tariffs)

ट्रंप किसी भी देश पर प्रतिशोधात्मक (टिट-फॉर-टैट) टैरिफ नहीं रोकेंगे. व्हाइट हाउस ने उन सभी रिपोर्टों को खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया गया था कि ट्रंप चीन को छोड़कर सभी देशों पर 90 दिनों के लिए प्रतिशोधात्मक टैरिफ रोकने पर विचार कर रहे हैं.

दूसरी ओर, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोमवार को कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) अमेरिका के साथ समझौते के लिए तैयार है. ईयू ने अमेरिका को औद्योगिक उत्पादों पर टैरिफ हटाने की पेशकश की है.

ब्रुसेल्स में बोलते हुए उर्सुला ने कहा कि इन टैरिफ की वजह से सबसे पहले तो अमेरिकी उपभोक्ताओं और व्यापारियों को भारी कीमत चुकानी पड़ती है, लेकिन इनका असर विश्व अर्थव्यवस्था पर भी पड़ता है.

टैरिफ की घोषणा के बाद अमेरिकी बाजार में 10% की गिरावट (Trump-Musk on Tariffs)

ट्रंप की पारस्परिक टैरिफ घोषणा के बाद पिछले सप्ताह के आखिरी दो कारोबारी दिनों में डाउ जोंस में करीब 9% की गिरावट आई. लगातार तीन कारोबारी दिनों में डाउ जोंस में करीब 10% की गिरावट आई है. लगातार चार कारोबारी दिनों में अमेरिकी बाजारों के मार्केट कैप में 5.11 ट्रिलियन डॉलर की कमी आई है.

रविवार को ट्रंप ने कहा था कि बाजार में गिरावट मायने नहीं रखती, इससे पहले रविवार को ट्रंप ने अमेरिका और दुनिया के बाजारों में गिरावट पर कहा था कि “कभी-कभी किसी चीज को ठीक करने के लिए आपको दवा लेनी पड़ती है.” रॉयटर्स के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि दूसरे देशों ने हमारे साथ बहुत बुरा व्यवहार किया क्योंकि हमारा नेतृत्व मूर्ख था, जिसकी वजह से ऐसा हो पाया.

Also Read This: इजराइली हवाई हमले में फिलिस्तीनी पत्रकार अहमद मंसूर की जलकर मौत, आग की लपटों से घिरे चीखते रहे; सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल