दिल्ली। दुनिया के ताकतवर मुल्क अमेरिका ने कोरोना से लड़ाई में भारत से मदद की गुहार लगाई। जिस पर ध्यान देते हुए भारत ने तुरंत अमेरिका को जरूरी दवा क्लोरोक्विन की सप्लाई शुरू कर दी। इससे अभिभूत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पीएम मोदी की जमकर सराहना की।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा कोरोना से लड़ने में कारगर बताई जा रही क्लोरोक्विन के निर्यात को मंजूरी दिए जाने के बाद पूरे देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। ट्रंप ने इसे मानवता की मदद बताते हुए अपने परम मित्र मोदी और भारत के लोगों का शुक्रिया अदा किया है।
भारत की मदद से गदगद ट्रंप ने भारत और मोदी की शान में जमकर कसीदे पढ़े। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, बेहद विकट हालात में दोस्तों की दोस्ती परखी जाती है। उस वक्त सबसे ज्यादा सहयोग की जरूरत होती है। भारत ने इस वक्त हमारी मदद की। हम भारत और भारतीय लोगों को धन्यवाद कहते हैं। भारत की इस मदद को अमेरिका भुला नहीं सकता। इंसानियत की मदद करने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया। ट्रंप के इस बयान के बाद भारत और अमेरिका के रिश्तों में गर्माहट और बढ़ गई है।