सुप्रिया पाण्डेय रायपुर. नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत समेत कई देशों में कोरोना वायरस की जांच को लेकर सवाल उठाए है. उन्होंने आशंका जताई कि भारत और चीन जैसे देश में यदि कोरोना वायरस को लेकर जांच होते है तो कोरोना वायरस के मामले अमेरिका से ज्यादा होंगे.
बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस के 19 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके है, और करीब 1 लाख 11 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर में कोरोना वायरस से अमेरिका सबसे बुरी तरह से प्रभावित है. इधर स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में अब तक 40 लाख लोगों की जांच की गई है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि जांच करने की क्षमता बढ़ने के साथ ही अमेरिका में चीजें एक बार फिर से खुल रही है, और अर्थव्यवस्था पटरी पर दौड़ने लगेंगी. हमने आशंकाओं को वास्तविकता नहीं बनने दिया और अमेरिका के इतिहास में मासिक नौकरियों में बढ़ोत्तरी हुई है जो पहले की संख्या से काफी ज्यादा है.