दिल्ली। इन दिनों अमेरिका और ईरान के बीच जारी टेंशन से पूरी दुनिया में तनाव है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा खुलासा किया है।
ट्रंप ने फाक्स न्यूज को दिये साक्षात्कार में इस बात का खुलासा किया कि क्यों अमेरिका को ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी को मारना पड़ा। ट्रंप ने चैनल को बताया कि सुलेमानी चार देशों के दूतावास पर हमले करने जा रहे थे। अगर उनको नहीं मारा गया होता तो वे पूरी दुनिया के लिए संकट पैदा कर देते।
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान के बाद लोगों को उस सवाल का जवाब मिल गया है कि उन्होंने सुलेमानी की हत्या का भारी जोखिम क्यों उठाया। उन्होने ये भी बताया कि कासिम सुलेमानी की हत्या के दिन वह ईरान के एक और वरिष्ठ कमांडर अब्दुल रजा शहलाइ को भी मार गिराना चाहते थे।