Trump Tariff Impact on Textile Industry: भारत के कपड़ा और सीफूड उद्योग पर संकट गहराता जा रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया है, जिसके बाद कई शहरों में कपड़ा उत्पादन ठप पड़ गया है. तिरुपुर, नोएडा और सूरत जैसे बड़े टेक्सटाइल हब में मिल मालिकों ने काम रोक दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस फैसले से भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार अमेरिका बुरी तरह प्रभावित होगा और लाखों रोजगार पर खतरा मंडरा रहा है. यह दुनिया में किसी भी देश पर लगाया गया सबसे बड़ा शुल्क है.
Also Read This: Spacex Starship Rocket: दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट ‘स्पेसएक्स स्टारशिप’ का टेस्ट कामयाब, हिंद महासागर में हुई लैंडिंग, पहली बार आठ डमी सैटेलाइट अंतरिक्ष में छोड़े

Trump Tariff Impact on Textile Industry
कपड़ा उद्योग पर तगड़ा झटका (Trump Tariff Impact on Textile Industry)
टैरिफ बढ़ने का सीधा असर भारत के कपड़ा उद्योग पर पड़ा है. तिरुपुर, नोएडा और सूरत जैसे प्रमुख कपड़ा केंद्रों में उत्पादन रोक दिया गया है.
फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन्स (FIEO) के अध्यक्ष एससी राल्हान के मुताबिक, भारतीय उत्पाद अब वियतनाम और बांग्लादेश जैसे सस्ते प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले पीछे जा रहे हैं.
सीफूड निर्यात पर भी खतरा (Trump Tariff Impact on Textile Industry)
भारतीय सीफूड, खासकर झींगा, का करीब 40% हिस्सा अमेरिका निर्यात होता है. बढ़े हुए शुल्क के कारण किसानों, सप्लाई चेन और भंडारण पर दबाव बढ़ गया है. इससे किसानों को सीधा नुकसान झेलना पड़ सकता है.
Also Read This: ‘मिस्टर पीएम मोदी! इंडिया पर इतने टैरिफ लगाएंगे आपका सिर घूम जाएगा…,’ प्रधानमंत्री संग फोन कॉल को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा
विशेषज्ञों की राय (Trump Tariff Impact on Textile Industry)
राल्हान ने कहा कि 50% टैरिफ से भारतीय सामान अमेरिकी बाजार में पिछड़ जाएगा और चीन, वियतनाम, कंबोडिया जैसे देशों के उत्पाद बढ़त ले जाएंगे.
वहीं, कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री (CITI) के अध्यक्ष राकेश मेहरा का कहना है कि उद्योग जगत सरकार से राहत की उम्मीद कर रहा है. उन्होंने सुझाव दिया कि वित्तीय मदद और कच्चे माल की सुगम उपलब्धता पर सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए.
भारत-अमेरिका के बीच वार्ता (Trump Tariff Impact on Textile Industry)
इन हालातों के बीच भारत और अमेरिका के अधिकारियों ने ‘टू प्लस टू’ अंतरसत्रीय वार्ता में व्यापार, निवेश, ऊर्जा सुरक्षा और असैन्य परमाणु सहयोग पर चर्चा की. हालांकि, अमेरिकी प्रशासन की टैरिफ नीति को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव अभी भी बना हुआ है.
Also Read This: गुरुग्राम STF ने मुठभेड़ के बाद 5 शार्प शूटर किए गिरफ्तार, सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की थी साजिश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें