अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को फिर धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि ईरान को अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर तुरंत बातचीत करनी चाहिए, वरना अमेरिका का अगला हमला पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक होगा. ट्रंप ने यह बात बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि ईरान को एक ऐसा समझौता करना चाहिए जिसमें साफ तौर पर परमाणु हथियार न बनाने की शर्त हो. ट्रंप ने कहा कि समय बहुत कम बचा है और हालात गंभीर हैं. ट्रंप ने याद दिलाया कि इससे पहले जब उन्होंने ईरान को चेतावनी दी थी, तो उसके बाद जून महीने में ईरान पर सैन्य हमला हुआ था. उन्होंने फिर से दोहराया कि अगर ईरान ने बात नहीं मानी तो अगला हमला और ज्यादा गंभीर होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका का एक बड़ा नौसेनिक बेड़ा ईरान की ओर बढ़ रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को परमाणु समझौते के लिए बातचीत करने को कहा है. उन्होंने कहा कि अगर ईरान ने परमाणु कार्यक्रम दोबारा शुरू किया तो अमेरिका अगला हमला पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक करेगा. इस बीच USS अब्राहम लिंकन समेत अमेरिकी वॉरशिप मिडिल ईस्ट पहुंच चुके हैं, जिससे तनाव और बढ़ गया है.

ट्रंप ने लिखा, ‘बड़ा आर्माडा (युद्धपोतों का बेड़ा) ईरान की ओर बढ़ रहा है. यह पूरी ताकत, जोश और दृढ़ संकल्प के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह वेनेजुएला भेजे गए बेड़े से भी बड़ा है, जिसका नेतृत्व विशाल एयरक्राफ्ट कैरियर अब्राहम लिंकन कर रहा है. वेनेजुएला की तरह ही, यह बेड़ा भी तैयार है और जरूरत पड़ने पर तेजी और हिंसा के साथ अपने मिशन को पूरा करने में सक्षम है. मैंने पहले भी ईरान से कहा था, समझौता करो. उन्होंने समझौता नहीं किया और जून 2025 में ऑपरेशन मिडनाइट हैमर हुआ, जिसने ईरान को बुरी तरह तबाह कर दिया.

दूसरी ओर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने कहा है कि हाल के दिनों में उनकी अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से कोई बातचीत नहीं हुई है और न ही ईरान ने किसी बातचीत की मांग की है. इससे साफ है कि दोनों देशों के बीच तनाव अभी भी बना हुआ है और हालात नाजुक हैं.

ट्रंप पहले भी कह चुके हैं कि अगर ईरानी सरकार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा करती है तो अमेरिका दखल दे सकता है. हालांकि अब ईरान में विरोध प्रदर्शन कम हो गए हैं. इसके बावजूद ट्रंप ने साफ किया कि अगर ईरान ने अपना परमाणु कार्यक्रम फिर से शुरू किया तो अमेरिका कार्रवाई करेगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m