दिल्ली. भारतीय पर्वों की धूम पूरी दुनिया में है. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज यानि 24 अक्टूबर को व्हाइट हाउस में दिवाली का जश्न मनाएंगे.
भारत में दीवाली मनाए जाने से तीन दिन पहले व्हाइट हाउस में ये आयोजन किया जा रहा है. खास बात ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप व्हाइट हाउस में तीसरी बार दीवाली का जश्न मनाने जा रहे हैं.
व्हाइट हाउस में दीवाली मनाने की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2009 में की थी. व्हाइट हाउस के अदिकारियों के मुताबिक ट्रंप ‘दीप जलाने की रस्म के साथ बृहस्पतिवार को दीवाली मनाएंगे. इस बीच अमेरिका में दीवाली का जश्न शुरू हो चुका है. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबोट ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ शनिवार को दिवाली मनाई.