दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। दोनों पक्ष अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है।
दरअसल आज दोपहर को ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा था कि हम बड़ी जीत की तरफ बढ़ रहे हैं लेकिन विपक्षी चुनाव में धांधली की कोशिश कर रहे हैं। पोल बंद होने के बाद वोट नहीं डाले जा सकते हैं। हम ऐसा नहीं होने देंगे। उनके इस ट्वीट का भी ट्विटर ने फ्लैग कर दिया। ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका की जनता के साथ बड़ी धोखाधड़ी’ की जा रही है और वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
ट्रंप ने कहा कि हमें अमेरिका के करोड़ों लोगों ने वोट दिया है। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए दावा किया कि, बेहद निराश लोगों का एक समूह दूसरों को हतोत्साहित करने का प्रयास कर रहा है। हम बड़े जश्न की तैयारी में थे। हम जीत रहे थे लेकिन अचानक सब बदल दिया गया। राष्ट्रपति ट्रंप ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ ‘बड़ी धोखाधड़ी’ विपक्ष द्वारा की गई है।