दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम हाउडी मोदी में शामिल होंगे. इसकी जानकारी और पुष्टि अब व्हाइट हाउस ने कर दी है.
दरअसल 22 सितंबर को ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले हैं. इस कार्यक्रम की अमेरिका और भारत में काफी चर्चा है. इस कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा दर्शक शामिल होंगे.
एक तरफ जहां कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान भारत के खिलाफ पूरी दुनिया में दुष्प्रचार करने में लगा है वहीं मोदी के कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ में ट्रंप का हिस्सा लेना भारत की हैसियत और उसकी दुनिया में कूटनीतिक ताकत का एहसास करा रहा है.