अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Apple को खुली धमकी दी। ट्रम्प ने कहा कि अगर iPhone का निर्माण अमेरिका में नहीं किया जाता है तो वे एप्पल के प्रोडक्ट्स पर 25% टैरिफ लगाएंगे। ट्रम्प ने यह धमकी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की धमकी के बाद अब एप्पल भी अमेजन, वॉलमार्ट समेत कई अन्य प्रमुख कंपनियों के साथ वाइट हाउस के निशाने पर आ गई है।

दुकान वाले ने लगाया कुरकुरे का पैकेट चुराने का आरोप, तो बच्चे ने जहर खाकर दे दी जान; सुसाइड नोट में लिखा- ‘मां मैंने चोरी नहीं की…’

ट्रंप ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा है, ‘मैंने ऐपल CEO टिम कुक को काफी पहले बता दिया था कि उनके iPhone जो अमेरिका में बिकेंगे, वो अमेरिका में ही बनने चाहिए, ना कि भारत या किसी और देश में।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘अगर ऐसा नहीं होता है तो अमेरिका में ऐपल को कम से कम 25 फीसदी का टैरिफ भुगतान करना होगा।’

बताते चलें कि चीन को लेकर अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी की वजह से एप्पल के सीईओ टिम कुक सप्लाई चेन को दुरुस्त रखने के लिए iPhone निर्माण को भारत में शिफ्ट करने पर विचार कर रहे थे। लेकिन एप्पल की ये योजना अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए निराशा का कारण बन गई है, जिन्होंने अभी हाल ही में अपनी मिडल ईस्ट के दौरे के दौरान भी इस मुद्दे को उठाया था।

‘भूलों मत तुम्हारा जन्म कैसे हुआ’ : बांग्लादेश को गृहमंत्री शाह ने दी सीधी चेतावनी, पाकिस्तान पर बोले- ‘दुनिया के सामने हुआ बेनकाब’

यूरोपीय यूनियन पर 50% टैरिफ की सिफारिश

एप्पल पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा करने के साथ ही ट्रंप ने यूरोपीय संघ पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की भी सिफारिश की है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, ”यूरोपीय संघ से निपटना बहुत कठिन रहा है, जिसका गठन व्यापार पर संयुक्त राज्य अमेरिका से लाभ उठाने के प्राथमिक उद्देश्य से किया गया था। उनके शक्तिशाली ट्रेड बैरियर, वैट टैक्स, कॉर्पोरेट पेनल्टी, नॉन-मॉनेटरी ट्रेड बैरियर, मॉनेटरी हेरफेर, अमेरिकी कंपनियों के खिलाफ अनुचित मुकदमों के साथ ही और भी कई वजहों से अमेरिका को हर साल 25,00,00,000 डॉलर से ज्यादा का व्यापार घाटा हो रहा है। ये नंबर पूरी तरह से अस्वीकार्य है। उनके साथ हमारी चर्चाएं कहीं नहीं पहुंच रही हैं। इसलिए, मैं 1 जून, 2025 से शुरू होने वाले यूरोपीय संघ पर सीधे 50% टैरिफ की सिफारिश कर रहा हूं। अगर उत्पाद अमेरिका में बनाया जाता है तो कोई टैरिफ नहीं लगेगा।”

टिम ने कहा था – ‘Made In India होंगे अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhone’

बता दें कि, भारत में एप्पल आईफोन की निर्माण ताईवान की कंपनी फॉक्सकॉन और भारतीय कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स करती हैं। हाल ही में एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कंपनी के तिमाही परिणामों के बाद ने कहा था कि जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhones भारत में बने होंगे, क्योंकि एप्पल अपनी सप्लाई चेन को चीन से दूर ले जा रहा है।