दिल्ली. दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति डोनालड ट्रंप की बातें फोन पर टैप की जा रही हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. दो प्रमुख अमरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स और न्यूयॉर्क पोस्ट ने सुरक्षा एजेंसियों का हवाला देते हुए दावा किया है कि आईफोन की वजह से अमेरिका सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है.
अमरिकी सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि निजी बात करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप के आईफोन इस्तेमाल करने की आदत का फायदा चीन और रुस की सरकार उठा रही है. चीन और रुस अपने जासूसों की मदद से मोबाइल टावर को हैक कर ट्रंप की निजी बातें सुन रहे हैं. आपको बता दें कि ट्रंप अक्सर अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों से बात करने के लिए आईफोन का इस्तेमाल करते हैं.
अमरिकी सुऱक्षा एजेंसी कई बार उन्हें आईफोन का इस्तेमाल न करने का आग्रह कर चुकी हैं लेकिन ट्रंप ने अब तक निजी फोन का इस्तेमाल बंद नहीं किया है. वैसे इस खुलासे के बाद मुमकिन है कि ट्रंप अब कोई नया तरीका बात करने का निकालें.