शिवम मिश्रा, रायपुर. राजनांदगांव में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 15 साल तक राजनांदगांव पिछड़े जिले में शामिल था. चिटफंड कंपनियों ने जनता से लूटने का काम किया. वही काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया. गैस सिलेंडर को 400 से बढ़ाकर 1200 कर दिए. अब चुनाव आ रहा है इसलिए 200 रुपए कम किए. लूटने और ठगने का काम लगातार रमन सरकार ने किया.

सीएम बघेल ने कहा, भरोसे का सम्मेलन लगातार जारी है. पहले सम्मेलन में किसानों को पहली किस्त दिए. इसके बाद बस्तर में प्रियंका गांधी के साथ सम्मेलन हुआ. रमन सरकार में आंख फोड़वा कांड, नसबंदी कांड, गर्भाशय कांड हुआ. बीजेपी किसान विरोधी है. अब पीएम मोदी 14 दिसंबर को आने वाले हैं. पहले 86 लाख टन चावल खरीदने की बात कहे थे और अब चावल खरीदी को घटाकर 61 लाख टन कर दिए.

भूपेश बघेल ने कहा, हम लोग लगातार किसानों, बेरोजगारों के खाते में बटन दबाकर पैसा डाल रहे. यदि धोखा से कमल में बटन दबाएंगे तो अडानी निकलही. रमन सिंह छत्तीसगढ़ के सभी कोयला, लोहा के खदानों को बेच चुके हैं.